किशनगंजः बिहार मेंशराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू होने की वजह से प्रशासन इसे प्रभावी ठंग से लागू कराने के लिए पूरी तरह से एक्टिव मोड में रहती है. इसी कड़ी में किशनगंज के एसपी कुमार आशीष नए (Kishanganj SP Inspected Checkpost) वर्ष में शराब तस्करी और शराबियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर देर रात चेक पोस्टों का जायजा लेने निकले और उन्होंने पुलिस की मुस्तैदी का जायजा भी लिया है.
ये भी पढ़ें-किशनगंज में शराबी वार्ड सदस्य गिरफ्तार, कुछ दिनों पूर्व शराब नहीं पीने की ली थी शपथ
दरअसल, एसपी कुमार आशीष देर रात अचानक गलगलिया चेकपोस्ट पहुंचे और उनके पहुंचने की भनक पहले से किसी को भी नहीं लगी. यहां तक उनके साथ चलने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी यह जानकारी नहीं थी कि, साहब रात में कहां निकल रहे हैं. अपने आवास से निकलने के बाद एसपी का काफिला सीधे चेकपोस्ट पर पहुंचा. जहां, चेकपोस्ट पर मुस्तैद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. एसपी ने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों से पहले ड्यूटी रोस्टर के अनुसार पुलिस कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली. ड्यूटी पर कोई अनुपस्थित तो नहीं है इसकी जनकरी ली.
एसपी ने शराबबंदी को लेकर चेक पोस्टों का लिया जायजा एसपी ने जिले में शराबबंदी कानून को लेकर किस प्रकार से वाहन जांच की जाती है, इसकी पड़ताल की है. हालांकि, एसपी के पहुंचने की खबर मिलने के बाद ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज निराला भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसपी ने कई अहम जानकारी लेते हुए कड़ाई से चेकिंग का निर्देश दिया है. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि, बंगाल से प्रवेश करने वाले हर वाहनों की अच्छे से जांच करें, किसी प्रकार से शराब बंदी कानून का उल्लंघन न हो इसका विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि, नए वर्ष को लेकर स्थानीय तस्कर भी शराब लाकर बेचने की फिराक में रहते हैं. उनपर भी पैनी नजर बना कर रखें.
ये भी पढ़ें-किशनगंज एसपी कुमार आशीष को JNU से मिली पीएचडी की डिग्री
बता दें कि, बंगाल की सीमा पास होने के कारण शराब की तस्करी को लेकर एसपी ने गतिविधियों पर नजर रखने और कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही बंगाल से प्रवेश करने वाले वाहनों में ट्रक और कार की भी जांच करने का निर्देश दिया है. एसपी ने बताया कि, मुख्यालय से निर्देश मिला है इस काम में लापरवाही बरतने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद एसपी अन्य चेक पोस्ट की जांच करते हुए वापस लौट गए.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP