किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले के एमजीएम रोड से सटे बंगाल के धर्मपुर के समीप सड़क हादसे में शहर के दो युवकों की मौत हो गयी. हादसे में तीन युवक घायल हो गये. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि कार खरीदने की खुशी में पार्टी करने बंगाल गये थे. वहां से लौटते समय इनकी कार पेड़ से टकरा गयी.
इसे भी पढ़ेंःKishanganj News: किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्र्रैक्टर पलटने से 2 की मौत.. कई घायल
"कार सवार सभी लोग किशनगंज के थे. कार अनियंत्रित होकर जिनतपुर कब्रिस्तान के पास पेड़ से टकरा गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. सभी को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचाया गया. डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया."- उमर फारूक, एसएचओ, ग्वालपोखर
सिलीगुड़ी रेफर किया: घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की घटना है. कार में पांच युवक सवार थे. मृतकों में धर्मगंज मझिया रोड के सम्राट महतो और डुमरिया भट्टा के रहने वाले रत्न कुमार के रूप में की गयी. घायलों में कुंदन पोद्दार, सोनू पोद्दार और ओम साहनी शामिल है. घायल युवकों को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया.
कार क्षतिग्रस्त हो गयीः घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहित उर्फ सोनू पोद्दार ने कुछ दिन पूर्व कार खरीदी थी. कार की पार्टी देने के लिए सभी दोस्तों के साथ धरमपुर स्थित एक होटल में खाना खाने गये थे. वहां से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. मृतक रतन कुमार की टाइल्स मार्बल की दुकान है. सम्राट महतो पेशे से इंजीनियर था.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में मृतकों के परिजन व जान पहचान वाले पहुंच रहे थे. किसी को भी कुछ भी समझ मे नहीं आ रहा था की आखिर अचानक से ये क्या हो गया. शहर में खबर फैलते ही लोगों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी. घटना स्थल पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई.