किशनगंजःबिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. इसके तहत असामाजिक तत्वों, अपराधियों तथा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले संभावित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: ट्राई साइकिल ले जाने की नहीं मिली इजाजत, रेंगकर मतगणना केंद्र पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी
किशनगंज के एसपी कुमार आशीष द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में अब तक सीसीए के तहत 40 लोगों को क्षेत्रबदर व 107 के तहत 3793 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. वहीं, 1693 व्यक्तियों से बंधपत्र भरवाया गया है. शस्त्र सत्यापन के तहत अब तक 302 शस्त्रों का सत्यापन, 76 जमा तथा 02 शस्त्र की जब्ती की कार्रवाई की गयी है.