किशनगंज: बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर दिन शराब पकड़ी जा रही है. कहा जाता है न तू डाल-डाल तो हम पात-पात. कुछ ऐसा ही बिहार में तस्कर (Liquor Smuggler) कर रहे हैं. कभी साइकिल से तो कभी ट्रक से तो कभी एंबुलेंस से. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, उससे अब तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बेतिया में जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों से मिले चिराग, सीएम पर जमकर बोला हमला
दरअसल, बिहार के किशनगंज में पुलिस ने एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब जब्त (Liquor Seized) किया है. सोमवार को किशनगंज के रास्ते बहादुरगंज एलआरपी की ओर से सुपौल जा रही एक एम्बुलेंस को पुलिस ने रोक कर जांच की तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को जब्त कर लिया और मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एंबुलेंस से 30 कार्टन शराब जब्त की है.
ये भी पढ़ें- ये कैसी शराबबंदी: ट्रक में लदा था नारियल, पुलिस ने हटाकर देखा तो फटी रह गई आंखें
बाहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जब्त विदेशी शराब के साथ पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रवि प्रकाश, पिता रामचन्द्र साह साकिन संस्कृत निर्मली थाना बलुआ बाजार जिला सुपौल निवासी और सोनू कुमार पिता जागेश्वर चौधरी साकिन परसाई थाना कुम्हारखण्ड जिला मधेपुरा निवासी के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.