किशनगंज: जिला पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सेना के जवान के बीमार पिता को रात में ही दवा पहुंचाई. हैदराबाद में पोस्टेड जेसीओ सौरभ सिंह ने अपने बीमार पिता की मदद के लिये किशनगंज एसपी से फोन पर सहायता मांगी थी.
हैदराबाद में पोस्टेड सिपाही के पिता को किशनगंज पुलिस ने पहुंचाई मदद, फौजी ने कहा धन्यवाद
थाना प्रभारी ने तुरंत सिपाही के पिता के घर जाकर दवा मुहैया करा दी. जिसके बाद जेसीओ सौरभ कुमार ने किशनगंज एसपी को धन्यवाद कहा.
आर्मी के जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर सौरव सिंह ने सभी जगह से निराश होकर किशनगंज एसपी कुमार आशीष को फोन किया और बताया कि उनके पिता दिल की बीमारी से ग्रसित है. लॉकडाउन के कारण उन्हें दवाई नहीं मिल पा रही है. जिसके बाद किशनगंज एसपी ने बहादुरगंज के थाना प्रभारी सुमन कुमार को फौजी के घर दवा पहुंचाने को कहा. थाना प्रभारी ने तुरंत सिपाही के पिता के घर जाकर दवा मुहैया करा दी. जिसके बाद जेसीओ सौरभ कुमार ने किशनगंज एसपी को धन्यवाद कहा.
पुलिस ने पहुंचाई मदद
किशनगंज एसपी कुमार अशीष ने बताया कि अबतक लॉकडाउन में एक दर्जन लोगों तक पुलिस की तरफ से दवाई पहुंचाई जा चुकी है. लॉकडाउन के पहले से किशनगंज पुलिस इंसानियत को आगे रखते हुए लगातर ऐसी सेवायें करती रही हैं और आगे भी करती रहेगी.