बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैदराबाद में पोस्टेड सिपाही के पिता को किशनगंज पुलिस ने पहुंचाई मदद, फौजी ने कहा धन्यवाद

थाना प्रभारी ने तुरंत सिपाही के पिता के घर जाकर दवा मुहैया करा दी. जिसके बाद जेसीओ सौरभ कुमार ने किशनगंज एसपी को धन्यवाद कहा.

kishanganj
kishanganj

By

Published : May 5, 2020, 12:24 AM IST

किशनगंज: जिला पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सेना के जवान के बीमार पिता को रात में ही दवा पहुंचाई. हैदराबाद में पोस्टेड जेसीओ सौरभ सिंह ने अपने बीमार पिता की मदद के लिये किशनगंज एसपी से फोन पर सहायता मांगी थी.

आर्मी के जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर सौरव सिंह ने सभी जगह से निराश होकर किशनगंज एसपी कुमार आशीष को फोन किया और बताया कि उनके पिता दिल की बीमारी से ग्रसित है. लॉकडाउन के कारण उन्हें दवाई नहीं मिल पा रही है. जिसके बाद किशनगंज एसपी ने बहादुरगंज के थाना प्रभारी सुमन कुमार को फौजी के घर दवा पहुंचाने को कहा. थाना प्रभारी ने तुरंत सिपाही के पिता के घर जाकर दवा मुहैया करा दी. जिसके बाद जेसीओ सौरभ कुमार ने किशनगंज एसपी को धन्यवाद कहा.

फौजी के पिता को मदद

पुलिस ने पहुंचाई मदद
किशनगंज एसपी कुमार अशीष ने बताया कि अबतक लॉकडाउन में एक दर्जन लोगों तक पुलिस की तरफ से दवाई पहुंचाई जा चुकी है. लॉकडाउन के पहले से किशनगंज पुलिस इंसानियत को आगे रखते हुए लगातर ऐसी सेवायें करती रही हैं और आगे भी करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details