किशनगंज :जिला पुलिसअधीक्षक (SP) कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में नशेड़ियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला किशनगंज थाना इलाके का है. जहां नशीले पदार्श के बड़ा धंधेबाज (Drug Dealer) विवेक झा को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. बीते कई दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ें : किशनगंज में सड़क पर मेंढक की तरह कूद और मगरमच्छ की तरह तैर रहे युवक, जानें क्यों
अभियान में मिली सफलता
बता दें कि बीते दो दिनों में एसपी के निर्देश पर नशेड़ियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सफलता हाथ लगी है. एसपी ने बताया कि स्मैक धंधेबाज विवेक झा पर उनकी नजर बहुत दिनों से थी. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई. उसके पास से 3 पुड़िया स्मैक एवं 1450 ₹ नकद और एक कैंची बरामद की गई है. NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
नशेड़ियों के खिलाफ किशनगंज पुलिस का अभियान दूसरे मामले में महिला गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि वहीं दूसरा मामला जिले के पहाड़ कट्टा थाना क्षेत्र का है. अनवरी खातुन को दो मोबाइल फोन, 13 बर्तन एवं 3 लकड़ी का टेबल के साथ पकड़ा गया. उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं पुलिस द्वारा शराब पीने और बेचने वालो के खिलाफ के लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : किशनगंज: पानी के विवाद को लेकर भतीजे ने की चाचा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अन्य 8 लोगों की गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि बहादुरगंज पुलिस ने शराब पीकर हो-हल्ला करने के आरोप में रंजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. बीते दिनों बेलुआ में हुई हत्या मामले में भी त्वरित कार्रवाई की गई है. प्राथमिकी अभियुक्त कालीचरण बास्की को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं अलग मामले में कुल 8 अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई.