किशनगंज: किशनगंज की मनरेगा मजदूर कविता देवी को बड़ा सम्मान मिला है. प्रधानमंत्री ने लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में विशेष अतिथि का आमंत्रण भेजा है. किशनगंज प्रखंड के चकला गांव की मनरेगा मजदूर कविता देवी और उनके पति उपेंद्र राम को इस बार नई दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. उनका चयन अमृत सरोवर बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार की 2 स्वास्थ्य कर्मी नई दिल्ली में होंगी सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में बनेगी विशेष अतिथि : कविता देवी अपने पति उपेंद्र राम के साथ स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होंगी. उनका नाम इस समारोह में शामिल होने के लिए जिला स्तर से ग्रामीण विकास विभाग पटना को भेज दिया गया था. दरअसल, भारत सरकार द्वारा अमृत सरोवर बनाने में शामिल पूरे देश के 50 मजदूरों को उनके पति/पत्नी के साथ विशेष अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
अपने पति के साथ कविता देवी बिहार से दो मनरेगा मजदूर को मिला है निमंत्रण: मुख्य परिचालन पदाधिकारी ने उपरोक्त जिलों के डीएम और डीडीसी को अमृत सरोवर निर्माण में उत्कृष्ट कार्य वाले एक-एक मजदूर और उनके पति/पत्नी के नाम मांगे थे. इसी दौरान किशनगंज से कविता देवी व उनके पति का नाम भेजा गया था.भारत सरकार ने बिहार से कविता देवी (किशनगंज जिला) और सुमित्रा देवी (मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिला) को उनके पति के साथ 'विशेष अतिथि' के रूप में चयनित किया है.
तीन साल से मनरेगा में मजदूर है कविता : चकला के रहने वाली मजदूर कविता देवी अपने पति के साथ 3 सालों से मनरेगा में काम कर रही थी. अमृत सरोवर योजना के कार्य में महिला मजदूर कविता देवी ने उत्कृष्ट योगदान दिया है. कविता देवी खुद मनरेगा में अपने पति के साथ मजदूर का काम करती है और दूसरी महिलाओं को भी काम करने के लिए प्रेरित करती थी. मजदूर दंपति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को किशनगंज से पटना के लिए रवाना होंगे. फिर पटना से हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.