किशनगंज: पैक्स चुनाव और मौसम में नमी के कारण समय पर धान की खरीदारी नहीं शुरू हुई. इस वजह से किशनगंज अपने लक्ष्य से पिछे रह गया. जिले में 30 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है. लेकिन, विभागीय लापरवाही से अबतक मात्र 5,174 मीट्रिक टन धान की ही खरीदारी हो पाई है.
औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है धान
किसानों का कहना है कि धान की खेती में मेहनत भी ज्यादा है और खर्च भी. किसी तरह से धान की खेती तो कर लेते हैं, लेकिन जब बेचने की बारी आती है, तो औने-पौने भाव में बिचौलियों को बेचना पड़ता है. किसानों का कहना है कि कुछ पैक्स अध्यक्ष ही ऐसे हैं, जो धान खरीदते हैं.