किशनगंज:उत्पाद विभाग ने बहादुरगंज पथ स्थित भेडियादांगी डायवर्सन के पास से एक पिकअप वैन को पकड़ा, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान 115 किलोग्राम गांजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं विभाग ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनों तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
किशनगंज: उत्पाद विभाग ने 115 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार - दो तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित भेडियादांगी डायवर्सन के पास वैन में रखे गांजा और 2 तस्कर को गिरफ्तार किया. गांजे की कीमत मार्केट में तीन लाख से अधिक आंकी जा रही है.
उत्पाद विभाग ने टीम गठित की
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना थी कि बंगाल से एक WB 07A 7111 नंबर की गाड़ी से बंगाल से गांजा लेकर बिहार के पूर्णिया जिले में खपाने की योजना है, जिसके बाद से उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने एक स्पेशल टीम गठित की. जिसमें एसआई संजय कुमार, एएसआई राम विनय सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
दो तस्कर गिरफ्तार
ये स्पेशल टीम पिछले 2 दिनों से किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गस्त लगा रहे थे. जिसके बाद आज अहले सुबह ये पिकअप वैन किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित भेडियादांगी डायवर्सन के पास उत्पाद विभाग ने गांजा और 2 तस्कर को गिरफ्तार किया. गांजा पिकअप वैन में बने एक बॉक्स के अंदर छिपाकर पूर्णिया ले जाया जा रहा था. गांजे की मात्रा 115 किलोग्राम बताई जा रही है. जिसकी कीमत तीन लाख से अधिक है.