बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज DM ने SP कार्यालय में लगी आग के बाद भवन का किया निरीक्षण - भवन का किया निरीक्षण

डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है. कागजातों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कागजात सुरक्षित हैं. सिर्फ फर्नीचर और इलेक्ट्रिक सामानों को नुकसान हुआ है.

जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा

By

Published : Sep 13, 2019, 1:41 PM IST

किशनगंज: एसपी ऑफिस में बुधवार की शाम लगने वाली आग में एसी, कम्प्यूटर और फर्नीचर सहित कई सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, शुक्रवार को जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा एसपी कार्यालय में लगी आग के बाद कार्यालय भवन का निरीक्षण करने पहुंचे.

जिला पदाधिकारी कार्यालय भवन का निरिक्षण करते हुए

'जल्द ही करा लिया जायेगा मरम्मत'
डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है. कागजातों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कागजात सुरक्षित हैं. सिर्फ फर्नीचर और इलेक्ट्रिक सामानों को नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही मरम्मत करा लिया जायेगा, संबंधित विभागों को निर्देश दे दिया गया है.

किशनगंज डीएम ने एसपी कार्यालय भवन का निरिक्षण किया

घटना में जानमाल की क्षति नहीं
गौरतलब है कि बुधवार की शाम एसपी कार्यालय में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. लोगों ने एसपी कार्यालय से धुआं निकलता देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने पुलिस की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया. हालांकि घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details