बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: नेहरू शांति पार्क का DM ने किया उद्घाटन - kishanganj news

किशनगंज स्थित नेहरू शांति पार्क का किशनगंज जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने उद्घाटन किया. इसे आम जनों के लिए खोल दिया गया है.

kishanganj nehru shanti park
kishanganj nehru shanti park

By

Published : Feb 17, 2021, 5:11 PM IST

किशनगंज: किशनगंज शहर स्थित नेहरू शांति पार्क का सौंदर्यीकरण के पश्चात जिलाधिकारी, किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा पार्क का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. आम जनों के लिए इस पार्क को खोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें- पटना में 2.5 लाख आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग, निगम की नसबंदी योजना फेल

नेहरू शांति पार्क का उद्घाटन
विगत दिनों जिलाधिकारी के द्वारा पार्क के जीर्णोंद्धार के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया गया था. पार्क को अत्याधुनिक रूप से साज सज्जा ,पेंटिंग,फव्वारा आदि के साथ सुसज्जित कर खोला गया है.

लोगों में खुशी
यहां किशनगंज के स्थानीय लोगो के लिए मॉर्निंग वॉक,मनोरंजन की सुविधा है. मौके पर डीएम ने कहा कि जल्द ही कारगिल पार्क का भी जीर्णोद्धार कर उसे खोल दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details