बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'साहब, मेरा बेटा ही मेरी जान का दुश्मन, हड़प लिए बैंक में जमा 9 लाख रुपये'

किशनगंज में रुपयों के लालच (Crime In kisanganj) में कलयुगी बेटों ने मां के खाते से 9 लाख से ज्यादा रुपयों की निकासी (Fraud In Kisanganj) कर ली. बेटों की ओर से पहले भी 20 लाख से ज्यादा की राशि की निकासी की गई थी. मां अब बेटों से इंसाफ के लिए थाना-पुलिस का चक्कर लग रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

vimala sah
vimala sah

By

Published : Jul 22, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 7:36 PM IST

किशनगंजःहर मां को उम्मीद होती है कि उसका बेटा बढ़ापे में उसका सहारा बनेगा. उसका ठीक तरह से देखभाल करेगा और मां की जरूरतों को पूरी करेगा. इससे उलट किशनगंज जिले में कलयुगी बेटों ने विधवा मां के खाते में डाका डालकर 9 रुपया खाते से ट्रांसफर कर (Son Cheated Huge Amount of Money From Mothers Account) लिया. यह निकासी मां के 4 अलग-अलग बैंक खातों से की गई है. मामले को लेकर पीड़ित मां विमला साह ने किशनगंज टाउन थाना (Kishanganj Town Police Station) में शिकायत की है. मामला पुलिस के पास पहुंचते ही दोनों बेटा और एक बहू घर से फरार हो गये हैं.

पढ़ें-कलयुगी बेटे ने बूढ़े मां-बाप को घर से निकाला, 4 दिनों से नहीं खाया खाना, बांध पर ली शरण

"इससे पूर्व में बेटों ने मेरे पति को दिग्भ्रमित कर उनके खाते से 23 लाख रुपए की निकासी कर ली थी. केस न्यायालय में चल रहा है. अब मेरी जान के दुश्मन अपने ही बेटे बन गये हैं. मेरे खाते से 9 लाख रुपये निकाल लिए. कभी भी संपत्ति के कारण मेरी जान ले सकते हैं. बेटों के कारनामे से पति बीमार हो गये थे, इसके बाद उनकी मौत हो गई थी. बड़ा बेटा तो जेल भी जा चुका है."- विमला साह, पीड़ित मां

पुलिस ने मां को मुक्त करायाःपीड़िता विमला साहा के पति मुकेश साह का निधन हो चुका है. विमला साहा का घर किशनगंज शहर के पूरवपाली रोड में है. पीड़ित के सूचना पर उसके मायके वालों ने डायल 112 पर मामले की शिकायत की. मामले की शिकायत मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह टीम के साथ पहुंचे, जहां अपने ही घर मे बंधक बने मां को मुक्त कराया गया.

एटीएम से अपने खाते में राशि को किया ट्रांसफरःविमला साह का आरोप है कि उसका बड़ा बेटा अंकित कुमार और छोटा बेटा अलक कुमार ने बीते 10 जुलाई की उसके साथ मारपीट किया. मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद बेटों ने 4 एटीएम कार्ड घर से ले लिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपनी बहन को रांची फोन करने लगी तो बेटों ने मोबाइल भी छीन लिया. महिला करीब एक सप्ताह तक वह घर मे बंद रही. इसके बाद किसी तरह अपने परिजन को जानकारी दी. पीड़िता ने बताया कि किसी तरह रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी दी.

रिश्तेदारों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल और एटीएम दिलाया. महिला के चार खातों से बेटे ने कुल 9 लाख छह हजार रुपए की निकासी कर ली थी. बैंक में जांच के बाद इसका खुलासा हुआ. बेटा इतना शातिर था कि निकासी से पहले वह खाता का नंबर भी बदल डाला था. जिस कारण मैसेज नहीं आ रहा था. बेटों ने मां के खाते एटीएम के माध्यम से रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था.

पढ़ें-जमीन में हिस्सा मांग रहा था कलयुगी बेटा, पिता ने किया इनकार तो.. मार दी सिर पर गोली

Last Updated : Jul 22, 2022, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details