बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे विधायक कमरुल हुदा, NH-31 किया जाम

किशनगंज जिले के लगभग सभी प्रखंड में बंद का असर देखने को मिल रहा है. सभी रूट पर आवागमन बाधित है और बाजार में भी लगभग सभी दुकाने बंद हैं. वहीं, एनएच-31 को बाधित कर देने से उत्तर भारत से पूर्वोत्तर भारत का एक बार फिर से संपर्क टूट गया है.

kishanganj
भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे विधायक कमरुल हुदा

By

Published : Jan 29, 2020, 9:37 PM IST

किशनगंज: सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में विभिन्न संगठनों की ओर से बुधवार को भारत बंद बुलाया गया. इसे बिहार की विभिन्न विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया. ऐसे में किशनगंज में भी भारत बंद का असर देखने को मिला. विधायक कमरुल हुदा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे. विधायक एनएच-31 को बाधित कर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे विधायक कमरुल हुदा

सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि भारत बंद के समर्थन में आधा दर्जन राजनीतिक दल और कई सामाजिक संगठन सुबह से ही सड़क पर उतरे हैं. सुबह से ही शहर में जुलूस निकालकर बंद को सफल कर रहे हैं. इसी दौरान किशनगज के एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा अपने समर्थकों के साथ बाजार को बंद करते हुए एनएच-31 पहुंचे. सड़क को बाधित कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले रही है. जिस कारण हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर सड़क पर उतर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम
किशनगंज जिले के लगभग सभी प्रखंड़ में बंद का असर देखने को मिल रहा है. सभी रूट पर आवागमन बाधित है और बाजार में भी लगभग सभी दुकाने बंद हैं. वहीं, एनएच-31 को बाधित कर देने से उत्तर भारत से पूर्वोत्तर भारत का एक बार फिर से संपर्क टूट गया है. साथ ही एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details