बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा को लेकर RJD-कांग्रेस की खींचतान पर AIMIM का तंज- दोनों ही परिवारवाद की पार्टी - AIMIM

किशनगंज विधायक ने कहा कि ये उन दोनों पार्टियों का आपसी मामला है. वैसे भी आरजेडी और कांग्रेस दोनों ही परिवारवाद की पार्टी हैं. इन्हें अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कोई मतलब नही हैं. सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए होदा ने कहा कि उनके जैसे लोग सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीति करते हैं.

Kamarul Hoda
Kamarul Hoda

By

Published : Mar 12, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 5:53 PM IST

किशनगंज: एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा ने राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस और आरजेडी की खींचतान पर तंज कसा. साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. होदा ने आरजेडी और कांग्रेस दोनों को परिवारवाद की पार्टी बताया

'आरजेडी और कांग्रेस दोनों ही परिवारवाद की पार्टी'
किशनगंज से एआईएमएम के विधायक कमरुल होदा ने महागठबंधन की तरफ से राज्यसभा सीट पर कांग्रेस और आरजेडी की खींचतान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. किशनगंज विधायक ने कहा कि ये उन दोनों पार्टियों का आपसी मामला है. वैसे भी आरजेडी और कांग्रेस दोनों ही परिवारवाद की पार्टी हैं. इन्हें अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कोई मतलब नही हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कमरुल होदा का सिंधिया पर कटाक्ष
साथ ही सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए होदा ने कहा कि उनके जैसे लोग सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीति करते हैं. जब तक इन्हें पार्टी में मनचाहा पद मिलता रहेगा, तब तक वो पार्टी से जुड़े रहेंगे. जब कभी भी इन्हें दूसरी पार्टियों से अच्छा ऑफर मिल जाएगा, तुरंत ये पार्टी बदल लेते हैं. ऐसे लोगों के पास आत्मा नहीं होती, इनका अपना कोई जमीर नही होता, स्वार्थ लाभ के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

Last Updated : Mar 12, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details