किशनगंज:विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीते सोमवार को पुलिस ने बिहार-बंगाल सीमा स्थित रामपुर चेक पोस्ट के समीप एक कार से तलाशी के दौरान लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि जेवरात से भरे थैले को लेकर दोनों व्यक्ति कोलकाता से कूचविहार जा रहा थे.
किशनगंज: बिहार-बंगाल सीमा पर कार में तलाशी के दौरान 22 किलो चांदी बरामद - Kishanganj Police Administration
बिहार-बंगाल सीमा स्थित रामपुर चेक पोस्ट के समीप सोमवार को एक कार से तलाशी के दौरान पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही हैं.
एसडीएम ने दी मामले पर जानकारी
वहीं, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को वहान चेकिंग के दौरान कार में सवार दो व्यक्तियों से लाखों रूपये के जेवरात बरामद किए गए हैं. एसडीएम ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार में सवार प्रणव चक्रवर्ती नामक व्यक्ति खुद को जेवरात का मालिक बता रहा था, लेकिन जब उससे जेवरात का बिल मांगा गया तो वह उपलब्ध नहीं करा सका. एसडीएम ने बताया कि चेकिंग के दौरान कुल 22 किलोग्राम चांदी से बने जेवरात जब्त किए गए हैं.
जांच के लिए बुलाए गए आयकर अधिकारी
एसडीएम ने बताया कि मामले में आयकर अधिकारियों को भी जांच के लिए बुलाया जा रहा है. वहीं, अपने आपको जेवरात का मालिक बताने वाले शख्स ने बताया कि वह आभूषण सप्लाई का काम करता है और इन जेवरात को भी कोलकाता से कूचविहार की कई दुकानों में सप्लाई करने ले जा रहे था.