बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी JDU, किया महासम्मेलन का आयोजन - सीमांचल के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र

​​​​​​​भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर अध्यक्षों और सचिवों की बैठक कर रहे है. इसी क्रम में सीमांचल के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में यहां के बूथ स्तर के अध्यक्षों और सचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं. ताकि हम आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं को सशक्त और मजबूत बना सके.

JDU
JDU

By

Published : Feb 3, 2020, 5:21 PM IST

किशनगंज: जिले के अंजुमन इस्लामिया में सोमवार को जेडीयू की ओर से बूथ स्तर के अध्यक्षों और सचिवों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, एमएलसी खालिद अनवर समेत कई अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे.

महासम्मेलन में मौजूद ग्रामीण

अध्यक्षों और सचिवों के साथ की बैठक
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर अध्यक्षों और सचिवों की बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में सीमांचल के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में यहां के बूथ स्तर के अध्यक्षों और सचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं. ताकि हम आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं को सशक्त और मजबूत बना सकें.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जेडीयू

17 करोड़ के बजट को बनाया500 करोड़ का बजट
अशोक चौधरी ने अल्पसंख्यक वोटरों को लुभाते हुए कहा कि हमने बीजेपी से गठबंधन करके 17 करोड़ के बजट को 500 करोड़ का बजट बनाया है. आप सबके लिए आजादी से 70 वर्षो तक जो नहीं किया गया है. वो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अल्पसंख्यकों के लिए किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details