किशनगंज: नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जेडीयू में दो फाड़ नजर आ रही है. प्रशांत किशोर, पवन वर्मा, गुलाम रसूल बलियावी के बाद अब किशनगंज के कोचाधामन से जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिल पर पुनर्विचार करने की दी अपील की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी बात करूंगा.
CAB पर JDU में दो फाड़ ! पीके और पवन वर्मा के बाद कोचाधामन से जेडीयू विधायक के बगावती बोल - nitish kumar
नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू मुस्लिम विधायक पार्टी लाइन के खिलाफ नजर आ रहे हैं. कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से विधायक मास्टर मुजाहिद आलम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नागरिकता संसोधन बिल को लेकर पुनर्विचार की मांग की है.
CAB पर JDU में दो फाड़
नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू मुस्लिम विधायक पार्टी लाइन के खिलाफ नजर आ रहे हैं, सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से विधायक मास्टर मुजाहिद आलम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नागरिकता संसोधन बिल को लेकर पुनर्विचार की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिल को लेकर माइनॉरिटी और वीकर सेक्शन डरा सहमा है.
'सबको हक मिलना चाहिए'
बकौल विधायक संविधान में सबको समानता का अधिकार मिला है. बिल के कारण बर्मा में रोहिंग्या, श्रीलंका में तमिल हिन्दू और ईसाई को प्रताड़ित किया गया, चीन में मुसलमान,पाकिस्तान में सिया मुसलमानों को प्रताड़ित किया गया, सबको हक मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर दूसरे देश के लोगों को नागरिकता मिलेगी तो अपने देश के लोगों के लिए अवसर कम हो जाएंगे.