किशनगंज: जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है. जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने प्रेस वार्ता कर कहा कि किशनगंज जिला शिक्षा का हब बनने की ओर अग्रसर है.
किशनगंज: अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण का रास्ता साफ, जेडीयू विधायक ने दी जानकारी - प्रेस वार्ता
अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण पर बिहार सरकार की कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के डेरामारी मौजाबारी में 560 बेड के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 53 करोड़ 3 लाख 35 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है.
शहर के कबीर चौक स्थित जदयू कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजत कर जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी मोजाबाड़ी मे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण पर बिहार सरकार की कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के डेरामारी मौजाबारि में 560 बेड के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 53 करोड़ 3 लाख 35 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है.
शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार ने किया ऐतिहासिक काम
विधायक मुजाहिद आलम ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष जिला के 50 छात्र और 50 छात्राओं का चयन किया जाएगा. उनकी पढाई-लिखाई, खाना सहित सभी खर्च बिहार सरकार वहन करेगी. जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि जिले मे शिक्षा के क्षेत्र मे बिहार सरकार ने एतिहासिक काम किया है. वहीं विधायक मुजाहिद आलम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. बिहार में एनडीए की जीत होगी.