किशनगंज: जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से जिला में जरूरतमंदों के बीच राहत पैकेट का वितरण किया गया. लगभग 1200 जरूरतमंदों, एक सौ से अधिक उलेमा और हाफिज के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. जमीयत उलेमा के प्रवक्ता मुफ्ती मोहम्मद मुनाजिर नोमानी ने बताया कि लॉकडाउन के पहले चरण से जमीयत उलेमा-ए-किशनगंज लगातार पूरे जिले में जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा कर रही है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने किशनगंज में जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री - lock down
जमीयत उलेमा ए हिंद के तरफ से किशनगंज में गरीबों के बीच राहत सामग्री बांटी गई. जमीयत उलेमा के प्रवक्ता मुफ्ती मोहम्मद मुनाजिर नोमानी ने कहा कि ये राहत सामग्री वितरण कर लोगों की जरूरतों को पूरा करने की प्रयास की जा रही है. ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा.
मुफ्ती मोहम्मद मुनाजिर नोमानी ने बताया कि कोरोना की इस घड़ी में जमीयत उलेमा ए हिंद ने पूरे देश में राहत सामग्री बांटने का काम किया है. देश में कोई भी गरीब भूखा न सोए, इसके लिए देशभर में जमीअत उलमा की सभी इकाई अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों की मदद कर रहे हैं. किशनगंज में सैकड़ों गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी गई, जिसमें 25 किलो चावल, दो बोरी मुड़ी, 2 किलो चीनी, 2 किलो दाल, 2 किलो चना, एक पैकेट बेसन, एक डब्बा खजूर, 2 किलो सरसों तेल, एक साबुन और कुछ अन्य वस्तुएं शामिल है.
लोगों ने बताया सराहनीय
इसके अलावा किशनगंज में जमीयत उलेमा के सभी प्रखंडों के अध्यक्षों ने भी अपनी अपनी ओर से खाने-पीने के जरूरी सामानों का दो हजार पैकेट वितरण किया. जमीयत उलेमा के प्रवक्ता ने कहा कि ये सामग्री वितरण कर लोगों की जरूरतों को पूरा करने की प्रयास की जा रही है. ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा. वहीं, इस कार्य को लोगोंं ने सराहनीय बताया.