किशनगंज: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब जेल तक पहुंच गया है. शुक्रवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से एक जेल के अधिकारी और 7 कैदी शामिल हैं.
किशनगंज में जेल तक पहुंचा कोरोना का प्रभाव, जेल के एक अधिकारी और 7 कैदी संक्रमित - Corona infection effect reaches prison
कोरोना संक्रमण का प्रभाव जिले में अब जेल तक पहुंच गया है. एक जेल के अधिकारी और 7 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने की.
बता दें कि इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के महेशबथान स्थित कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. इन मरीजों की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने की. साथ ही सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 402 हो गई है.
कोरोना से जिले में 5 मरीज की मौत
इसके अलावा सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या 267 है और 125 एक्टिव केस है. वहीं, जिले से रेफर किए गए मरीजों की संख्या 5 है और कोरोना वायरस से 5 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में मई महीने में 85 जून महीने में 113 और जुलाई महीने में अब तक 204 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं.