किशनगंज: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सीमांचल के मोस्ट वांटेड अंतर प्रांतीय गिरोह के सरगना और मास्टरमाइंड मक्का उर्फ नूर इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मक्का की गैंग में शामिल 9 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है. गुरुवार को गैंग के मास्टरमाइंड मक्का को जिले के दिनाजपुर रोड से बंगाल सीमा से सटे बड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
किशनगंज: अंतर प्रांतीय गिरोह का सरगना मक्का उर्फ नूर इस्लाम गिरफ्तार - एसपी कुमार आशीष
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस गिरोह के कई सदस्यों की सूचना थी, 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया किया जाएगा.
कई सालों से थी बिहार बंगाल की पुलिस को इस शातिर अपराधी की तलाश
गिरफ्तार मक्का उर्फ नूर इस्लाम ने बीती 7 जनवरी को पिकअप वैन चालक को गोली मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में इसके खिलाफ बहादुरगंज थाना अंतर्गत कांड संख्या 07/ 20 दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मक्का के खिलाफ बहादुरगंज थाना के अलावे बिहार बंगाल के कई थानों में कुल 14 मामले दर्ज है. दोनों राज्यों की पुलिस को कई सालों से इस शातिर अपराधी की तलाश थी. ये अपराधी पश्चिम बंगाल के कई थाने सहित बिहार के किशनगंज और अररिया में दर्जनों हत्या और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.
ऑपरेशन में शामिल पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि किशनगंज और बंगाल के सटे इलाकों में एक अंतरराज्यीय गिरोह लगातार लूट और छिनतई की घटना को अंंजाम दे रहा था. इस गिरोह के कई सदस्यों की सूचना थी, जिसमें गिरोह के सरगना सहित कुल 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि मक्का उर्फ नूर इस्लाम के पास से हथियार भी मिले हैं और पूछताछ के दौरान 14 कांडों का खुलासा हुआ है. किशनगंज एसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया किया जाएगा.