बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः नव प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल - bihar latest news

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सेवा के 13 वर्षों के बाद भी इन शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान से वंचित कर इन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Feb 8, 2020, 5:59 PM IST

किशनगंजः जिले में नव प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं, ये शिक्षक शुक्रवार से ही अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और मांगें पूरी नहीं होने पर अनशन तोड़ने को मना कर रहे हैं.

शिक्षकों का अनिश्चितकालीन अनशन
इस बाबत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रागी बुर्र रहमान ने कहा कि सरकार शिक्षक वेतन निर्धारण में भेदभाव कर रही है. कई जिलों में जब नियम के तहत वेतन निर्धारण हुआ है, तो किशनगंज शिक्षा विभाग में दूसरा नियम कैसे लगा सकता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

8 से 9 हजार रुपये का नुकसान
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सेवा के 13 वर्षों के बाद भी इन शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान से वंचित कर इन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है. इन शिक्षकों को प्रतिमाह 8 से 9 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

प्राथमिक विद्यालयों में की जाए बेंच और डेस्क की व्यवस्था
साथ ही शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के बैठने के लिए भी बेंच और डेस्क की व्यवस्था की जाए, क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों को ठंड में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details