बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः ट्रामा सेंटर भवन में कोविड जांच केंद्र का उद्घाटन, रोजाना होगा 500 सैंपलिंग का टेस्ट - Kishanganj News

डीएम ने बताया कि पहले जांच कुछ पीएचसी जांच और सदर अस्पताल में की जाती थी. पिछले दो-तीन दिनों में हम लोगों ने हर एक पीएचसी में 70 सैंपलिंग का लक्ष्य तय किया है.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Aug 5, 2020, 1:32 PM IST

किशनगंजः सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर भवन में कोविड जांच केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सदर अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कोविड रोगियों की सुविधा के लिए चिकित्सकीय परामर्श केंद्र और नियंत्रण कक्ष का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया.

इस दौरान डीएम ने कोविड जांच केंद्र में बनाए गये सभी जांच कक्ष और मरीजों के लिए बनाये गये वेटिंग हॉल और आईसोलेशन सेंटर का भी जायजा लिया. साथ ही अस्पताल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया.

फीता काटकर उद्घाटन करते डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश

आई हेल्प यू डेस्क के जरिए की जाएगी मदद
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि अबतक जो मरीज कोरोना जांच के लिए आ रहे थे. वह अस्पताल के नीचे एक ही साथ बाकी मरीज के साथ थे. फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा था. इसीलिए हम लोगों ने एक सेपरेट बिल्डिंग में ही कोविड जांच केंद्र को शिफ्ट कर दिया है.

नवनिर्मित ट्रामा सेंटर

नए भवन में जो भी लोग जांच के लिए आएंगे, उनको अविलंब सहायता के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर में आई हेल्प यू डेस्क रहेगा. ताकि जो लोग आए, तुरंत हम लोग उनका रजिस्ट्रेशन कर सकें और 30 मिनट के भीतर उनको रिजल्ट दे सकें

ये भी पढ़ेंःबाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने CM नीतीश कुमार रवाना

जिले में चार वेंटिलेटर की है व्यवस्था
डीएम ने बताया कि जांच पहले सिर्फ सदर अस्पताल में की जाती थी और कुछ पीएचसी में होती थी. पिछले दो-तीन दिनों में हम लोगों ने हर एक पीएचसी में 70 सैंपलिंग का लक्ष्य तय किया है. डीएम ने बताया कि जिले में चार वेंटिलेटर आ चुके हैं, जोकि लगभग 16 अगस्त तक सदर अस्पताल मे इंस्टॉल हो जाएंगे. इसके अलावा 4 प्राइवेट में भी वेंटीलेटर हैं, उन लोगों से भी हम लोगों ने बात कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details