बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने पोखर के जीर्णोद्धार का किया उद्घाटन, लोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील

सीएम नीतीश ने कहा कि अभी के समय में पर्यावरण संरक्षण काफी महत्वपूर्ण हो गया है. अगर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे. अगर जल की कमी होगी तो जीवन असुरक्षित हो जाएगा. इसलिए हमने पर्यावरण और जल संचयन के लिए 11 योजनाएं बनाई है. जिसे मिशन मोड में लागू किया जाएगा.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Jan 6, 2020, 9:16 PM IST

किशनगंज:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत जिले के ठाकुरगंज पहुंचे. जहां उन्होंने भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने वहां आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी के समय में पर्यावरण संरक्षण काफी महत्वपूर्ण हो गया है. अगर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे. अगर जल की कमी होगी तो जीवन असुरक्षित हो जाएगा. इसलिए हमने पर्यावरण और जल संचयन के लिए 11 योजनाएं बनाई है. जिसे मिशन मोड में लागू किया जाएगा. इसी क्रम में राज्य के हरेक जिले का भ्रमण कर देख रहा हुं कि क्या काम हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट

मानव श्रृंखला में लोगों से भाग लेने की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि 19 तारीख को मानव श्रृंखला है. जिसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चत करें. इसके लिए सब को प्रेरित करें, ताकि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details