किशनगंज:लॉकडाउन के दौरान पारिवारिक विवाद की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में घटित दो अलग-अलग घटनाओं में पारिवारिक विवाद से तंग आकर दो महिलाओं ने जहर खा लिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है.
महिला ने जहर खाकर दी जान
पारिवारिक विवाद के कारण 28 साल की महिला मालती ने जहर खा लिया. जिसके बाद उसे सदर अस्पलात में भर्ती कराया गया. जहां तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण भोला मरांडी की पत्नी मालती ने जहर खाया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.