बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: पारिवारिक कलह के कारण अलग-अलग घटनाओं में 2 महिलाओं ने खाया जहर, 1 की मौत - दो महिलाओं ने खाया जहर

पारिवारिक कलह की वजह से जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने जहर खा लिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि, दूसरी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

जहर
जहर

By

Published : May 17, 2020, 11:53 AM IST

किशनगंज:लॉकडाउन के दौरान पारिवारिक विवाद की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में घटित दो अलग-अलग घटनाओं में पारिवारिक विवाद से तंग आकर दो महिलाओं ने जहर खा लिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है.

महिला ने जहर खाकर दी जान
पारिवारिक विवाद के कारण 28 साल की महिला मालती ने जहर खा लिया. जिसके बाद उसे सदर अस्पलात में भर्ती कराया गया. जहां तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण भोला मरांडी की पत्नी मालती ने जहर खाया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है.

मायके जाने से रोकने पर महिला ने खाया जहर
दूसरी घटना टाउन थाना क्षेत्र के चकचकी गांव की है. जहां जहां ससुराल वालों की ओर से मायके जाने से रोकने से गुस्साई बहू ने जहर खा लिया. 21 वर्षीय इस महिला नज्बिल खातुन की जहर खाने के बाद हालत खराब होने लगी. जिसके बाद उसे भी सदर अस्पताल लाया गया. बहरहाल, सदर अस्पताल में भर्ती नज्बिल खातुन की हालत गम्भीर बनी हुई है. डॉक्टर उसे बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details