किशनगंज: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कंटेनमेंट जोन में स्थित सभी दुकानें पिछले 36 घन्टे से बंद थे. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था. लोगों की समस्याएं को देखते हुए जिला प्रशाशन ने कुछ चिन्हित दुकानों को खोलने का आदेश दिया है. जिसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अख्तर नियाजी ने दी.
किशनगंज: महत्त्वपूर्ण दुकानों को खोलने का आदेश, जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर - corona patient in kishanganj
किशनगंज में कुछ चिन्हित दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है. बता दें कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दुकानों को बंद कर दिया गया था.
महत्त्वपूर्ण दुकानों को खोलने का आदेश
पूरे देश में लोग कोविड 19 के महामारी से जुझ रहे हैं. ऐसे में जिले में भी एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद शहर के 3 किलोमिटर के एरिया की सभी दुकाने बंद हैं. प्रशाशन ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की कुछ महत्त्वपूर्ण दुकानों को समय से खोलने का आदेश दिया है. जिसमें दवा दुकान, राशन की दुकान और जगह-जगह पर फल और सब्जियों की दुकानों को खोला जाएगा.
हेल्प लाइन नंबर जारी
जिले के अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि शहर में हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. जिस पर जरूरतमंद लोग फोन कर सामान मंगवा सकते हैं. इसके लिए रेडक्रॉस के वालंटियर को इस कार्य में लगाया गया है. ऐसे वालंटियर के नंबर प्रशाशन जल्द ही लोगों के लिए जारी करेगी. ताकी लोग अपने जरूरत के सामान मंगवा सकें.