किशनगंजःशुक्रवार कोरावण दहन के साथ हीदशहरा का पर्व समाप्त हो गया. लिहाजा मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन (Lord Durga Idol Immersion) किया जा रहा है. इसी कड़ी में किशनगंज में शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार देर रात मां दुर्गा की प्रतिमा को रमजान नदी घाट पर विसर्जित किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-सीतामढ़ी: मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच भिड़ंत, महिला जवान समेत आधा दर्जन पुलिसवाले घायल
नदी घाट तक प्रतिमा को ले जाने के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. सभी मां दुर्गा की जय-जयकार का नारा लगा रहे थे. श्रद्धालुओं ने चलते-चलते नम आंखों से शक्ति की देवी मां दुर्गा को विदा किया. इसके बाद देर रात को शहर के धोवीपट्टी स्थित रमजान नदी घाट पर मूर्तियों को भजन-आरती के बाद विसर्जित किया गया.