बिहार

bihar

किशनगंज में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी, अवैध बालू लदे 7 ट्रक जब्त

By

Published : Sep 8, 2020, 5:46 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:15 PM IST

एसडीओ के नेतृत्व में टाउन थाना क्षेत्र के पीपला चौक और बेलवा चौक पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे 7 ट्रकों को जब्त किया गया है. डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई.

किशनगंज
किशनगंज

किशनगंजः जिले में प्रशासन ने सोमवार की रात छापेमारी पर अवैध बालू लदे 7 ट्रकों को जब्त किया है. अनुमंडल अधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में टाउन थाना क्षेत्र के पीपला चौक और बेलवा चौक पर कार्रवाई की गई. जहां रात के अधेरे में अवैध खनन कर बालू ले जाया जा रहा था. प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

जब्त ट्रक के चालकों ने बताया कि बालू बहादुरगंज ले जाया जा रहा था. बालू खदान मालिक से चलान मांगने पर देने से इनकार कर दिया गया. ट्रक लेकर निकले से प्रशासन ने जांच के दौरान जब्त कर लिया.

पेश है रिपोर्ट

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई
वहीं, एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जिसमें छापेमारी के दौरान पीपला चौक और बेलवा चौक से अवैध बालू लदे 7 ट्रकों को जब्त किया गया है.

बता दें कि रोजाना रात में अवैध बालू लदे सैकड़ों ट्रक खनाद से निकलते हैं. ऐसे में सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details