किशनगंजः जिले में प्रशासन ने सोमवार की रात छापेमारी पर अवैध बालू लदे 7 ट्रकों को जब्त किया है. अनुमंडल अधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में टाउन थाना क्षेत्र के पीपला चौक और बेलवा चौक पर कार्रवाई की गई. जहां रात के अधेरे में अवैध खनन कर बालू ले जाया जा रहा था. प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
जब्त ट्रक के चालकों ने बताया कि बालू बहादुरगंज ले जाया जा रहा था. बालू खदान मालिक से चलान मांगने पर देने से इनकार कर दिया गया. ट्रक लेकर निकले से प्रशासन ने जांच के दौरान जब्त कर लिया.