किशनगंज:इफको की ओर से रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य विपणन प्रबंधक सोमेश्वर सिंह और जिला सहकारिता पदाधिकारी आनंद कुमार ने किया.
किशनगंज: किसानों ने जाना उवर्रक का महत्व, IFFCO ने बताया प्रयोग का तरीका - program for farmers in kishanganj
राज्य विपणन प्रबंधक सोमेश्वर सिंह ने बताया कि जिले की मिट्टी मक्के की खेती के लिए बहुत ही अच्छी है. लेकिन यहां के किसान उवर्रक का सही तरीके से प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. जिससे उपजाऊ प्रभावित हो रहा है.
उवर्रक के बारे में दी गई जानकारी
इस दौरान राज्य विपणन प्रबंधक सोमेश्वर सिंह ने इफको की ओर से किए जा रहे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और संतुलित उवर्रक का प्रयोग करने के लिए किसानों से अपील की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को ये बताना है कि उवर्रक का सही मात्रा में कैसे उपयोग किया जाए. वहीं, उन्होंने किसानों को जिले में उवर्रक की कमी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया.
'उवर्रक का सही मात्रा में प्रयोग करना जरूरी'
राज्य विपणन प्रबंधक सोमेश्वर सिंह ने बताया कि जिले की मिट्टी मक्के की खेती के लिए बहुत ही अच्छी है. लेकिन यहां के किसान उवर्रक का सही तरीके से प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. जिससे उपजाऊ प्रभावित हो रहा है. साथ ही ये फसलों के लिए भी हानिकारक है. इसलिए उवर्रक का सही मात्रा में प्रयोग करना जरूरी है. जिससे फसल भी अच्छी होगी और उवर्रक की भी बचत होगी.