बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी पर बनाया देह व्यापार के लिए दबाव - Harassment on woman in Kishanganj

कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक युवक दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी पर देह व्यापार के लिए दबाव बनाता था. महिला ने ससुराल से भाग कर मायके वालों को पूरी बात बताई. फिर थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Jan 11, 2021, 10:00 PM IST

किशनगंज: दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति द्वारा पत्नी पर जबरन देहव्यापार करने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़िता के इंकार के बाद पति ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. लेकिन पीड़िता किसी तरह अपनी आबरू बचा कर ससुराल से भागने में सफल हो गई और मायके में शरण ली. घटना के बाद वह मानसिक तनाव से घिर गई और बीमार हो गई. लेकिन स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वह शनिवार को न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची.

6 साल पहले हुई थी शादी
पीड़िता की दर्द भरी दास्तां को सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. पीड़िता की लिखित शिकायत पर कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी पति और अन्य के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी. जिससे उसे तीन संतान भी है.

शादी में भी दहेज के लिए किया था हंगामा
शादी के वक्त पीड़िता के मायके वालों ने उसे यथासंभव उपहार भी दिया था. इसके बावजूद भी पति ने शादी के वक्त पैसे की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था. लोकलाज और बेटी की खुशी के खातिर पीड़िता के पिता ने किशनगंज शहर में जमीन खरीद कर दी थी. लेकिन जमीन पीड़िता के नाम से रजिस्ट्री किये जाने पर एकबार फिर से युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया और अपने नाम से केवाला बना लिया. इसके बावजूद भी वह चार चक्का वाहन की मांग कर पीड़िता को प्रताड़ित करने लगा.

ये भी पढ़ेंःमहागठबंधन में शामिल होंगे नीतीश? भक्त चरण दास ने दिया ये जवाब

पीड़िता को ससुराल से निकाल दिया था
वाहन की मांग पूरी नहीं करने पर उसने रुपये कमाने के उद्देश्य से पीड़िता पर देहव्यापार करने का दबाव बनाने लगा. युवक अपने दोस्तों को घर बुलाने लगा. दोस्त भी उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. मायके वालों के द्वारा स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई. जिससे नाराज होकर पति और ससुराल वालों ने गत 22 अक्टूबर को पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details