किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में एक पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या (Slit Death) कर दी. पुलिस ने हत्यारे पति को किया गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र (Teragachh Police Station) के मटियारी पंचायत अंतर्गत गर्राटोली वार्ड नम्बर दो का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का नाम सहेली बेगम बताया जाता है.
ये भी पढ़ें: किशनगंज: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार सहेली बेगम की शादी दो माह पूर्व किशनगंज जिले के बीबीगंज थाना अंतर्गत दुबरी टोला में सरफराज आलम से हुई थी. रविवार को पति सरफराज अपनी पत्नी सहेली बेगम को लेकर गर्रा टोली ननिहाल आया था. बताया जाता है कि रविवार रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद सरफराज ने किसी धारदार हथियार से सहेली की गर्दन रेत दी जिससे उसकी मौत हो गयी.