किशनगंज: कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुट्टी पंचायत स्थित मस्तलिया गांव में घरेलू विवाद के बाद पति और सौतन ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने मौके से फरार हो रहे पति साहिद आलम और सौतन याश्मिन को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें-किशनगंज: पत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश, प्रेमी के साथ गिरफ्तार
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को अपने कब्जे में ले लिया और मृतिका रोजाना प्रवीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतिका के भाई महेशगंज निवासी ऐनुल हक ने बताया कि उन्होंने बड़े अरमानों के साथ अपनी बहन रोजाना का निकाह चार वर्ष पूर्व मस्तलिया गांव निवासी साहिद आलम पिता मोहम्मद मूसा के साथ किया था. लेकिन रूखसती नहीं हुई थी. लेकिन शादी के मात्र 6 माह बाद ही साहिद ने याश्मिन के साथ निकाह कर लिया और रूखसती कराकर उसे घर ले आया.
बच्ची की कर दी हत्या
उसकी जानकारी मिलते ही रोजाना परेशान हो गई. सामाजिक दबाव के बाद साहिद रोजाना को विदा करा कर घर ले गया. जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया. लेकिन दो माह बाद ही पति और सौतन ने मिलकर दुधमुंहे बच्ची की हत्या कर दी. मंगलवार की रात को रोजाना का पति और सौतन के साथ विवाद हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
इसी क्रम में दोनों ने मिल कर रोजाना की बेरहमी से पिटाई कर दी और गला दबाकर हत्या कर दोनों फरार हो गये. लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. कोचाधामन थाना में मृतिका के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.