बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार - मिराभीट्टा गांव

किशनगंज में आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : May 3, 2020, 7:43 AM IST

किशनगंज: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के बरचोंदी पंचायत के मिराभीट्टा गांव का है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारा जियाउर्रहमान का साल 2009 को अपने गांव के संजीदा बेगम से मुस्लिम रिती रिवाज के अनुसार निकाह हुआ था. लेकिन पती-पत्नी के बीच बीते कुछ सालों से आए दिन विवाद बढ़ रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि शनिवार की अहले सुबह पती ने पत्नी को तेज धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. बता दें कि मृतक महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
ग्रामीणों की सुचना पर पोआखाली थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिल ने पहुंचते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.साथ ही मामले के अनुसंधान में जुट गई है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पौआखली थानाध्यक्ष की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस अधीक्षक जावेद अंसारी के नेतृत्व में रविवार को सुबह बरचौन्दी गांव के पास हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details