बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः सड़क निर्माण की मांग को लेकर 4 दिनों से भूख हड़ताल, कुछ अनशनकारियों की हालत बिगड़ी

नागरिक एकता मंच के बैनर तले 26 अगस्त से सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी भूख हड़ताल कर रहे हैं

अनशनकारियों की भूख हड़ताल

By

Published : Aug 29, 2019, 8:51 PM IST

किशनगंजः 26 अगस्त से जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर प्रखंड मुख्यालय के नजदीक सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले युवकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की है. जिसके बाद जदयू विधायक और अनुमंडल पदाधिकारी अनशनकारियों को मनाने पहुंचे. लेकिन, उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

सड़क निर्माण मांग को लेकर भूख हड़ताल

अनशनकारियों की हालत गंभीर
नागरिक एकता मंच के बैनर तले 26 अगस्त से सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी भूख हड़ताल कर रहे हैं. जिसमें से कुछ अनशनकारियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, डॉक्टर भी मौके पर तैनात किये गए हैं. डॉक्टर अनशनकारियों के इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय रहते अनशन नहीं तुड़वाया गया, तो सभी की हालत गंभीर हो सकती है. यह अनशन करीब 4 दिनों से चल रहा है.

जर्जर सड़क
भूख हड़ताल पर बैठे लोग

अनशनकारियों ने की सड़क निर्माण की मांग
अनशनकारियों का कहना है कि किशनगंज का अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से जुड़ता है और वहां की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. जिससे आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए हमने सड़क निर्माण की मांग को लेकर भूख हड़ताल की है.

जर्जर सड़क

विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक नौशाद आलम ने कहा कि बिहार राज्य सड़क विकास निगम के तहत इस सड़क का निर्माण करवाना है. जिसका डीपीआर बनकर तैयार है और टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. 3 माह के अन्दर सड़क निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा. वही अनुमंडल पदाधिकारी ने अनशनकारियों से अनशन तोड़ने की अपील की.

विधायक नौशाद आलम

ABOUT THE AUTHOR

...view details