किशनगंजः 26 अगस्त से जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर प्रखंड मुख्यालय के नजदीक सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले युवकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की है. जिसके बाद जदयू विधायक और अनुमंडल पदाधिकारी अनशनकारियों को मनाने पहुंचे. लेकिन, उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
अनशनकारियों की हालत गंभीर
नागरिक एकता मंच के बैनर तले 26 अगस्त से सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी भूख हड़ताल कर रहे हैं. जिसमें से कुछ अनशनकारियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, डॉक्टर भी मौके पर तैनात किये गए हैं. डॉक्टर अनशनकारियों के इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय रहते अनशन नहीं तुड़वाया गया, तो सभी की हालत गंभीर हो सकती है. यह अनशन करीब 4 दिनों से चल रहा है.