बिहार

bihar

fraud in kishanganj: नौकरी दिलवाने के नाम पर पति करता ठगी, कांस्टेबल पत्नी पीड़ित को धमकाती

By

Published : Jan 20, 2023, 9:12 PM IST

किशनगंज में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का एक मामला समाने आया है. दिलचस्प पहलू यह है कि इस मामले का आरोपी महिला कांस्टेबल का पति और एक होमगार्ड जवान (Home guard jawan cheated) है. किशनगंज के एक युवक से इन दोनों ने 4 लाख 87 हजार रुपये की ठगी की. महिला कांस्टेबल की भूमिका भी संदिग्ध बतायी जा रही है.

fraud in kishanganj
fraud in kishanganj

किशनगंज: कोलकाता रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर सदर थाना क्षेत्र के गाछपाड़ा के बेरोजगार युवक रोहित कुमार से 4 लाख 87 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी का आरोप महिला कांस्टेबल के पति और होमगार्ड के जवान पर लगा है. महिला कांस्टेबल पर भी धमकाने का आरोप लगाया गया है. सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bangladeshi Arrest In Kishanganj: 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

प्राथमिकी दर्जः मामले में पीड़ित रोहित कुमार के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी. मामले में गाछपाड़ा निवासी संजय कुमार रजक उसकी पत्नी संगीता कुमारी और ढेकसारा निवासी होमगार्ड जवान शिवचरण सिंह के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. आरोपी संजय कुमार रजक की पत्नी संगीता कुमारी पटना पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना की अनुसंधान में जुट गई है. केस के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक राहुल कुमार को बनाया गया है.

क्या है मामलाः दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2019 में पुलिस लाइन के पास एक चाय की दुकान में इनसे बातचीत हुई थी. उस समय संजय के द्वारा रेलवे में नौकरी दिलवाने के लिए कुछ कागजात दिखाया गया. उस समय नौकरी दिलवाने की बात कह पहले 4 लाख 57 हजार रुपये ले लिया. कुछ दिनों बाद 30 हजार रुपये और ले लिये. इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड का कागज पीड़ित रोहित के पास आया. कुछ दिनों बाद रोहित को फिजिकल टेस्ट के नाम पर कोलकाता ले जाया गया.

पैसे वापस करने की मांगः जहां रेलवे बोर्ड में फिजिकल टेस्ट न लेकर अन्य किसी स्थान पर फिजिकल टेस्ट लिया गया. इससे रोहित को ठगे जाने की आशंका होने लगी. उसने रुपये वापस करने की मांग की. इस पर आरोपी के द्वारा टालमटोल किया जाता रहा. वहीं रुपया मांगने पर आरोपी संजय कुमार रजक की कॉन्स्टेबल पत्नी संगीता कुमारी पुलिस की धमकी दिखाती थी. सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ कर दिया गया है.

'गाछपाड़ा निवासी संजय कुमार रजक, उसकी पत्नी संगीता कुमारी और ढेकसारा निवासी होमगार्ड जवान शिवचरण सिंह के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है. आरोपी संजय कुमार रजक की पत्नी संगीता कुमारी पटना पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. मामला दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ कर दिया गया है' - सुमन कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details