बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले हीरा पासवान बने नगर परिषद अध्यक्ष - किशनगंज

नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध तरीके से हुआ है. हीरा पासवान जहां अध्यक्ष बने हैं, वहीं उपाध्यक्ष पद पर आची देवी जैन को निर्विरोध चुना गया है.

किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष बने हीरा पासवान

By

Published : Aug 5, 2019, 7:15 PM IST

किशनगंज: लोगों के घरों में रिक्शा से गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले हीरा पासवान नगर परिषद के मुख्य पार्षद चुने गए हैं. उनका चयन निर्विरोध हुआ है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर आची देवी जैन को चुना गया है. 13 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के बाद नए सिरे से आज दोनों पदों पर चुनाव कराया गया.

समर्थकों के साथ हीरा पासवान और आची देवी जैन.


वेंडर से मुख्य पार्षद तक का सफर
नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरा पासवान वार्ड नंबर 18 से पार्षद हैं. एससी सीट से पार्षद हीरा पासवान ने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वे लोगों के घरों में रिक्शा से गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे.


दूसरी बार उपाध्यक्ष बनीं आची
वहीं, आची देवी जैन दूसरी बार नगर परिषद की उपमुख्य पार्षद बनीं हैं. उनके पति भी नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.

नगर परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव और जीत के बाद दोनों के बयान


साफ-सफाई पर जोर
मुख्य पार्षद के रूप में चयन के बाद हीरा पासवान ने कहा कि शहर की साफ-सफाई और सभी पार्षदों को साथ लेकर चलना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं, उप-मुख्य पार्षद आची देवी जैन ने कहा कि शहर को कचड़ा मुक्त करना उनकी प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details