किशनगंज: लोगों के घरों में रिक्शा से गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले हीरा पासवान नगर परिषद के मुख्य पार्षद चुने गए हैं. उनका चयन निर्विरोध हुआ है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर आची देवी जैन को चुना गया है. 13 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के बाद नए सिरे से आज दोनों पदों पर चुनाव कराया गया.
वेंडर से मुख्य पार्षद तक का सफर
नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरा पासवान वार्ड नंबर 18 से पार्षद हैं. एससी सीट से पार्षद हीरा पासवान ने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वे लोगों के घरों में रिक्शा से गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे.