बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर चलाया जाएगा जागरुकता अभियान - awareness campaign on corona

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है कि डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा.

kishanganj
kishanganj

By

Published : May 16, 2020, 8:04 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:46 PM IST

किशनगंज:राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर जिले में कोरोना से जारी जंग के साथ स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर भी जागरुकता अभियान चलाएगा. इससे लोगों को डेंगू के प्रकोप से भी बचाया जा सकेगा. इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा.

सतर्क रहने की जरूरत
इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंद ने कहा कि जिले में डेंगू का प्रकोप नहीं है. कोरोना को लेकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और सेनेटाइजर के छिड़काव के कारण डेंगू की संभावना भी लगभग छिन हो गई है. लेकिन इसके बावजूद भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

पेश है रिपोर्ट

सावधानी ही बचाव
सिविल सर्जन ने बताया कि जमे हुए पानी में पैदा होने वाले मच्छर से फैलने वाले डेंगू के बुखार को हड्डी का बुखार भी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति डेंगू बुखार की चपेट में आ गया हो तो उसे आराम करना चाहिए और शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर पानी पीते रहना चाहिए. मच्छरों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए और पूरी बांह के कपड़ा पहनने चाहिए ताकी मच्छर न काट सके.

Last Updated : May 16, 2020, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details