बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: पुलिसकर्मियों को स्मार्ट बनाने की कोशिश, जायजा लेने के लिए पहुंची टीम - हंसा रिसर्च ग्रुप

किशनगंज में हंसा रिसर्च ग्रुप टीम के सदस्यों ने पुलिस थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों से कई तरह की जानकारी ली गई. साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई.

kishanganj
टाउन थाना का निरीक्षण

By

Published : Aug 8, 2020, 8:43 PM IST

किशनगंज: अजय पांडे के नेतृत्व में गैर सरकारी संस्था हंसा रिसर्च ग्रुप टीम के सदस्यों ने टाउन थाना का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कुल आठ बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इनमें सरकार की ओर से पुलिस थाना के आधुनिकीकरण और पुलिस कर्मियों को स्मार्ट बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई.

पुलिस की स्थिति की जानकारी
शनिवार को हंसा रिसर्च ग्रुप के सदस्यों ने टाउन थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारियों से वर्तमान परिपेक्ष्य में पुलिस की स्थिति की जानकारी ली. जिसमें अधिकारियों से पूछा गया कि पुलिस की सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं. पुलिस के लिए सरकार की ओर से जो योजनाएं चलाई गई हैं, उनका लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं.

टाउन थाना का निरीक्षण

वाहन की स्थिति की जानकारी
वर्तमान व्यवस्था पर पुलिस कर्मियों की राय भी जानी गई. इसके साथ ही थाना में वाहन की स्थिति की भी जानकारी ली गई. आधुनिकीकरण की दिशा में जो कार्य किये जा रहे हैं, उसमे कितनी हकीकत है, कंप्यूटर, कैमरे आदि है या नहीं, आधुनिकरण को लेकर ऑनलाइन एफआईआर की क्या स्थिति है, इन सब बिंदुओं पर भी चर्चा की गई.

आम लोगों से ली जाएगी जानकारी
इसके अलावा पुलिस कर्मियों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं. पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ के बाद अब टीम के सदस्य आम जनता से भी पुलिस के संबंध में राय लेगी कि लोग अब पुलिस को किस नजरिये से देख रहे हैं.

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, अवर निरीक्षक नवीन कुमार, अवर निरीक्षक सरोज कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आनंद कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रंजन कुमार यादव, एएसआई उपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे. बता दें यह संस्था चुनावी गणित के सटीक आंकलन के लिए विख्यात है. साथ ही समय-समय पर सरकारी संस्थानों के कार्यप्रणाली का आंकलन करती है. फिलहाल यह टीम बिहार पुलिस पर रिसर्च कर रिपोर्ट तैयार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details