बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में भीषण से आधा दर्जन घर जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग - heavy fire in kishanganj

ग्रामीणों और फायर बिग्रेड के सदस्यों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे दूसरे घरों को आग से बयाया जा सका. वहीं,पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Apr 4, 2020, 10:51 PM IST

किशनगंजः जिले के पोठिया प्रखंड के बारहघरिया गांव में भीषण आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया है. इस घटना में हजारों का नुकसान हुआ है. एक घर में आग लगने के बाद धीरे-धीरे फैलता गया. देखते ही देखते आग ने अपने आगोश में आधा दर्जन घर को ले लिया.

ग्रामीणों की सूझबूझ और समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो चुका था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थाना प्रभारी कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दमकल कर्मियों के साथ कमान संभालते हुए आग पर काबू पाया.

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

सीओ ने वरीय अधिकारी को दी जानकारी
आग की सूचना मिलते ही पोठिया सीओ मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि पछुआ बह रही थी उस समय किसी घर में चूल्हे पर खाना बना रहा था. इसी दौरान किसी तरह आग लग गया, आग धीरे-धीरे फैल गया. इस अगलगी की घटना में ज्यादातर गरीब परिवार के लोग प्रभावित हुए हैं. कच्चा मकान होने की वजह से आग जल्दी फैल गया. वहीं, सीओ ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी है. उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details