बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज:सराय घाट एक्सप्रेस से 25 किलो गांजा जब्त, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

किशनगंज जीआरपी (Kishanganj GRP) द्वारा सरायघाट एक्स्प्रेस से भारी मात्रा में तस्करी का गांजा जब्त किया गया है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जीआरपी ने सराय घाट एक्स्प्रेस से 25 किलो गांजा किया जब्त
जीआरपी ने सराय घाट एक्स्प्रेस से 25 किलो गांजा किया जब्त,

By

Published : Jun 20, 2021, 2:20 PM IST

किशनगंज: जीआरपी (GRP) को बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने 02346 सरायघाट एक्स्प्रेस ( Saraighat Express ) से तस्करी ( Smuggling ) का 25 किलो गांजा जब्त किया गया है. किशनगंज जीआरपी ( Kishanganj GRP ) प्रभारी सतीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 02346 डाउन सरायघाट एक्स्प्रेस जो गुवाहाटी से हावड़ा जा रही हैे, उसके बी1 बोगी में भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-शिवहर: जिसे तलाश रही थी 11 थानों की पुलिस, वह हथियार और गांजे के साथ हुआ गिरफ्तार

लावारिस हाल में 3 बैग में मिला गांजा
सूचना के बाद किशनगंज जीआरपी थाना प्रभारी सतीश कुमार ने आरपीएफ के साथ टीम तैयार किया और जैसे ही ट्रेन किशनगंज में रुकी तो छापेमारी शुरू कर दी गई. छापेमारी के दौरान बोगी संख्या- बी 1 के शौचालय के पास लावारिस हालत में 3 बैग रखा देख गया. जब लोगों से इसके बारे में पूछताछ की गई तो किसी ने जवाब नहीं दिया. जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमे गांजा पाया गया. हालांकि इस मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

जीआरपी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौके पर पहुंचे किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की बड़ी कामयाबी मिली है. बिहार को नशा मुफ्त बनाने का जो सपना माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कैमूर: 25 किलो गांजा के साथ सप्लायर गिरफ्तार

किशनगंज तस्करों के लिए है स्वर्ग
बिहार के सीमांचल का किशनगंज जिला काफी संवेदनशील माना जाता है. अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा से सटा यह जिला तस्करी और घुसपैठ के लिहाज से तस्करों और घुसपैठियों का मुख्य मार्ग बना हुआ है. अक्सर तस्करी और घुसपैठ जैसे मामला सामने यहां से आते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details