किशनगंजः जिले में बुधवार को समाहरणालय में "एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप" की शुरूआत की गई. इस ऐप की शुरूआत स्टेट फूड कारपोरेशन के किशनगंज जिला प्रबंधक अशोक सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया.
"एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप" की शुरूआत
इस ऐप की शुरूआत राज्य के विक्ता प्राप्त परिवारों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत राशन के उठाव, परिवहन और निर्गमन को पारदर्शी बनाने और जन साधारण के बीच इनके प्रचार प्रसार हेतु की गई है.