बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PDS पर नकेल कसने के लिए सरकार ने शुरू की 'SFC अन्नपूर्णा ऐप', कालाबाजारी पर लगेगी रोक - government launches "sfc annapurna app" to crack down on mass distribution shopkeepers

एसएफसी के सहायक प्रबंधक हेमंत पांडेय ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से राशन के कालाबाजारी पर रोक लगेगी और जो जरूरतमंद लाभुक है, राशन उनके पास तक पहुंच जाएगा.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Feb 5, 2020, 9:10 PM IST

किशनगंजः जिले में बुधवार को समाहरणालय में "एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप" की शुरूआत की गई. इस ऐप की शुरूआत स्टेट फूड कारपोरेशन के किशनगंज जिला प्रबंधक अशोक सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया.

"एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप" की शुरूआत
इस ऐप की शुरूआत राज्य के विक्ता प्राप्त परिवारों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत राशन के उठाव, परिवहन और निर्गमन को पारदर्शी बनाने और जन साधारण के बीच इनके प्रचार प्रसार हेतु की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःस्कूल में रोज अकेली जाह्नवी ही आती है पढ़ने, पढ़ाने पहुंचते हैं 2 शिक्षक

ऐप से कालाबाजारी पर लगेगी रोक
इस बारे में एसएफसी के सहायक प्रबंधक हेमंत पांडेय ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से राशन के कालाबाजारी पर रोक लगेगी और जो जरूरतमंद लाभुक हैं, राशन उनके पास तक पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details