किशनगंज: जिले के रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम के गुड साइडिंग लाइन मे माल गाड़ी का चक्का बेपटरी होने से स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. बुधवार की शाम स्टेशन के गुड साइडिंग लाइन प्लेटफार्म नंबर 5 के पास तेज रफ्तार मालगाड़ी की एक बोगी जोरदार आवाज के साथ पटरी से नीचे उतर गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालगाड़ी की 42 नंबर बोगी अचानक पटरी से नीचे उतर गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारी और अभियंता विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
किशनगंज रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हुई मालगाड़ी, स्टेशन में मची अफरा-तफरी - किशनगंज लेटेस्ट न्यूज
किशनगंज रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम के गुड साइडिंग लाइन में मालगाड़ी बेपटरी हो गई. जिसकी वजह से स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई.
बेपटरी हुई मालगाड़ी
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम अंबाला से मालगाड़ी गेहूं लेकर शाम 7 बजे किशनगंज स्टेशन पहुंची. बुधवार सुबह 11 बजे तक मालगाड़ी से माल खाली होने के बाद वापस कटिहार की ओर जा रही थी. इसी दौरान 42 नंबर की बोगी अचानक बेपटरी हो गई. वहीं, रेलवे के अभियंता विभाग के अधिकारी बेपटरी हुई ट्रेन का आरोप माल गोदाम के लोडिंग ठेकेदार पर लगा रहे हैं. साथ ही रेलवे के अधिकारी कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. हालांकि, घटना का कारण क्या है अब तक पता नहीं चल पाया है रेलवे के वरीय अधिकारी जांच में जुटे हैं और बेपटरी हुई मालगाड़ी को उठाने की प्रक्रिया की जा रही है.
घटना की हो रही जांच
वहीं, इस मामले में रेलवे अधिकारी माल गोदाम के लोडिंग ठेकेदार को दोषी मान रहे हैं. माल उतारने के लिए बिछायी गई प्लास्टिक को भी इसका कारण मान रहे हैं. अधिकारियों का मानना है प्लास्टिक के कारण ही घटना हुई है, लेकिन सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा. बता दें कि इस रेलवे पटरी पर यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार मालगाड़ी गुड साइडिंग लाइन पर बेपटरी हो चुकी है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी गुड साइडिंग लाइन पर बिछे रेलवे ट्रैक का मेंटेनेंस सही से नहीं करते हैं जिसके कारण इस तरह की घटना बार-बार माल गोदाम के पास बनाए गए ट्रैक पर होती रहती है.