बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: प्रेमी को लेकर SP ऑफिस पहुंची प्रेमिका, परिजन को बताया प्यार का दुश्मन - Girlfriend reached SP office

पुलिस दबिश से परेशान प्रेमी जोड़े ने मीडिया को खबर कर किशनगंज एसपी के पास जाने की ठानी. एसपी कार्यालय पहुंच युवती ने अपने परिजन को प्यार का दुश्मन बताया.

Girlfriend reaches SP office
Girlfriend reaches SP office

By

Published : Jan 12, 2021, 8:02 PM IST

किशनगंज: जिले के कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र में अपहरण के मामले में नाटकीय ढंग से पीड़िता खुद अभियुक्त को लेकर एसपी ऑफिस गई. इस दौरान पीड़िता ने अभियुक्त के निर्दोष होने की बात कही.

दरअसल, बीते दिनों में कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के धनगढ़ा पंचायत निवासी लड़की के पिता ने एक युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. पुलिस दबिश से परेशान प्रेमी जोड़े ने मीडिया को खबर कर किशनगंज एसपी के पास जाने की ठानी. एसपी कार्यालय पहुंच युवती ने अपने परिजन को प्यार का दुश्मन बताया.

युवती ने बताया कि युवक तारीख इस्लाम उसका प्रेमी है, जो गांव में मुख्यमंत्री जन नल योजना के ठेकेदारी का काम करता था. इस दौरान उसे प्यार हो गया और परिवार के राजी न होने पर उसने घर भाग कर कोर्ट में शादी कर ली है. लेकिन उसके पिता ने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था. युवती ने बताया कि वे अपने पति को बचाने के लिए एसपी ऑफिस पहुंची है.

SP ऑफिस पहुंची प्रेमिका

मामले की जांच जारी
वहीं, इस मामले में एसडीपीओ का कहना है कि जिले के कोढ़ोबाड़ी थाना का यह मामला है. लड़की के पिता ने लड़की को नाबालिग बता कर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि लड़की ने जन्म और विवाह प्रमाण पत्र दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details