बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kishanganj News: बालिका गृह से भागने के प्रयास में खिड़की के छज्जे पर फंसी लड़की - किशनगंज बालिका गृह से भागी लड़की छज्जे पर फंसी

किशनगंज बालिका गृह से दो लड़कियों ने भागने का प्रयास किया. इस दौरान एक नाटकीय घटना घटी. एक लड़की खिड़की के छज्जे पर फंस गयी. दूसरी भाग गयी. सूचना मिलने पर उसे पकड़ा गया. उस समय तक इन लोगों को पता नहीं था कि एक लड़की आवास की खड़की के छज्जे पर फंसी है. पढ़ें पूरी खबर.

Kishanganj News
Kishanganj News

By

Published : Apr 8, 2023, 11:03 PM IST

किशनगंज:किशनगंज बालिका गृह से शनिवार को दो लड़कियों ने भागने का प्रयास किया. इस चक्कर में एक खिड़की के छज्जे पर फंस गयी. वहीं दूसर लड़की तो भाग निकली थी, लेकिन उसे स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षा कर्मियों ने कुछ दूरी पर पकड़ कर लिया. छज्जे पर फंसी लड़की को फायर ब्रिगेड टीम की मदद से लड़की को नीचे उतारा गया.

इसे भी पढ़ेंः Kishanganj News: किशनगंज में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, वाहनों से करता था अवैध वसूली

पहले भी की थी प्रयासः बालिका गृह से कुछ दूरी पर पकड़ी गई लड़की किशनगंज की रहने वाली है. बीते कुछ दिनों से बालिका गृह में आवासीत है. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व यह लड़की मेडिकल जांच के दौरान सदर अस्पताल के बाथरूम की खिड़की से भागने का कोशिश की थी. उस समय भी पकड़ी गई थी. वहीं इस बार बालिका गृह में उसके साथ रह रही कटिहार की लड़की के साथ मिलकर भागने की योजना तैयार की थी.

भागने की खबर फैलते ही हड़कंपः शनिवार की सुबह दोनों ने बालिका गृह की छत से दुपट्टा के साहारे नीचे उतर रही थी. एक बालिका तो सफल हो गयी वहीं दूसरी लड़की पहले मंजिल की खिड़की के छज्जे पर फंस गई. बालिका गृह से लड़की के भागने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मियों ने बालिका की खोज शुरू की. गृह से कुछ दूरी पर से लड़की को पकड़ लिया गया. वापस बालिका गृह लाने के दौरान दूसरी लड़की को खिड़की के छज्जी पर फंसे देखा.

फायर ब्रिगेड को दी सूचनाः उसे नीचे उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नीचे नहीं उतर पा रही थी. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया. बता दें कि इससे पूर्व भी मार्च में गृह में आवासीत एक लड़की गृह के बाहर से लापता हो गई थी. एक दिन बाद पुलिस ने डे मार्केट से बरामद किया था. मामले में जिला पदाधिकारी ने जांच टीम का गठन किया था. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

"गृह से शनिवार की सुबह दो बालिका भागने की कोशिश की थी, जिसमें एक बालिका को गृह से कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया तथा दूसरी बालिका को खिड़की के छज्जे पर से पकड़ा गया"- रवि शंकर तिवारी, नोडल पदाधिकारी बालिका गृह

ABOUT THE AUTHOR

...view details