किशनगंज:विधानसभा उपचुनाव में करोड़पति प्रत्याशियों के बीच चुनावी समर में एक ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी है जो साल 2000 से अब तक सभी विधानसभा और लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल महतो पूरे परिवार के साथ डफली बजाकर घर-घर जाकर वोट मांगते हैं.
छोटेलाल महतो पेशे से गैस सिलेंडर वेंडर हैं और एक फूस के मकान में रहते हैं. यह चंदा इकठ्ठा कर हर साल चुनाव लड़ते हैं. कुछ लोग चंदा देते हैं. बाकि रिश्तेदार, पत्नी और मां की जमापूंजी से ये नामांकन दाखिल करते हैं. किशनगंज विधानसभा सीट पर छोटेलाल इस समय सबसे पुराना प्रत्याशी हैं. उन्हें चुनाव चिन्ह भी सिलेंडर छाप मिला है.
डफली बजाकर लोगों से वोट देने की अपील पिछले 20 सालों से चुनाव लड़ रहे हैं छोटेलाल
छोटेलाल महतो तस्लीमुद्दीन और शाहनवाज हुसैन जैसे दिग्गज नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. इनका कहना है कि उन्हें अपने परिवार का पूरा साथ मिलता है. छोटेलाल बताते हैं कि वो पिछले 20 सालों से चुनाव लड़ रहे हैं. इनका मुख्य एजेंडा रोजगार, टूटी सड़कें, शिक्षा और क्षेत्र का विकास करना है. वो काफी पुराने उम्मीदवार हैं. इसलिये उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा.
परिजनों को काफी उम्मीद
छोटेलाल के परिजनों को भी पूरा भरोसा है कि वो इस बार के चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. इनकी मां कहती हैं जब एक चाय वाला पीएम बन सकता है तो घर-घर गैस पहुंचाने वाला मेरा बेटा विधायक क्यों नहीं बन सकता. वहीं पत्नी का कहना है कि एक गरीब ही गरीब का दर्द समझता है. इसलिए अगर मेरे पति जीतेंगे तो सभी लोगों का भला होगा.