बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: NCB ने गांजा तस्कर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में था तस्करी का नेटवर्क - etv bharat

किशनगंज में गांजा तस्कर गिरफ्तार (Ganja smuggler arrested in Kishanganj) हुआ है. किशनगंज में एनसीबी की छापेमारी कार्रवाई के दौरान गांजा तस्कर गिरोह के सरगना राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जो लंबे समय से गांजा तस्करी नेटवर्क का संचालन कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

किशनगंज में गांजा तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2022, 10:12 PM IST

किशनगंज:बिहार के किशनगंज मेंनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम (Narcotics Control Bureau team in Kishanganj) ने गांजा तस्कर गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी किशनगंज में छापेमारी (NCB raids in Kishanganj) कर गांजा तस्कर गिरोह के मुख्य सरगना राजेश कुमार पंडित उर्फ राजू को गिरफ्तार कर उसे टाउन थाना ले आया. गिरफ्तार राजेश कुमार कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के विशनीचक का निवासी है. जो लंबे समय से गांजा तस्करी नेटवर्क का संचालन कर रहा था.

ये भी पढ़ें-NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत

गिरफ्तार गांजा तस्कर गिरोह का सरगना राजू का नेटवर्क सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय असम सहित कई जगह से जुड़ा था. कटिहार में बैठकर गांजा तस्करी का नेटवर्क चलाने वाला मुख्य सरगना राजेश कुमार पुलिस की नजरों से अब तक बचता आ रहा था. एनसीबी की टीम ने तस्कर राजेश कुमार को जाल बिछाकर दबोच लिया.

बता दें कि 10 नवंबर 2021 को किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फरीगोला चेक पोस्ट के पास एक वाहन से छापेमारी कर 599 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. छापेमारी के दौरान तस्कर वाहन में तहखाना बनाकर गांजा छिपाकर बिहार ला रहा था. उस समय गिरफ्तार तस्कर मोती मोदी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि गांजा त्रिपुरा से लेकर आया था, इसे कटिहार पहुंचाने की बात कही गई थी, जिसको लेकर टाउन थाने में केस दर्ज था.

हालांकि, बाद में पुलिस मुख्यालय के आदेश पर इस केस को टाउन थाना पुलिस से लेकर एनसीबी के हवाले कर दिया गया था. मामला एनसीबी के हैंडओवर होते ही टीम ने मामले की जांच शुरू की और मुख्य सरगना तक पहुंच गए. मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए एनसीबी की टीम ने कई दिनों से कटिहार और किशनगंज में कैम्प कर रखा था. सोमवार को टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज से तस्कर गिरोह के मुख्य सरगना को दबोच लिया. एनसीबी की पूछताछ में सरगना ने तस्करी गिरोह के नेटवर्क को लेकर कई खुलासा किए हैं. बहुत जल्द गिरोह के अन्य सदस्यों को भी टीम गिरफ्तार करेगी.

एनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार राजू का नेटवर्क काफी मजबूत था. कटिहार से बैठकर पूर्वोत्तर भारत तक तस्करी का काम करता था और इस नेटवर्क गिरोह का मुख्य सरगना खुद था. गिरफ्तार राजेश कुमार पंडित उर्फ राजू को टीम ने मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के उपरांत किशनगंज न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय ने एनसीबी के आग्रह पर पूछताछ के लिए गिरफ्तार सरगना को रिमांड पर दे दिया. एनसीबी की टीम मुख्य सरगना को लेकर पटना के लिए रवाना हो गए. रिमांड में पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी नेटवर्क को लेकर कई बड़े खुलासा होने की उम्मीद है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details