बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की गांधीगिरी, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चालान की बजाए बांटे गुलाब के फूल

स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष जालान ने कहा कि यह परिवहन विभाग की एक सराहनीय पहल है. लोग तेज रफ्तार और बिना हेलमेट के बाइक चलाने में अपनी शान समझते हैं, लेकिन ये काफी खतरनाक है.

रिवहन विभाग ने दिखाई गांधीगिरी
परिवहन विभाग ने दिखाई गांधीगिरी

By

Published : Jan 17, 2020, 11:12 PM IST

किशनगंज: एक मशहूर कहावत है 'जो काम ताकत से नहीं हो रहा हो, उसे प्रेम से आसानी से कराया जा सकता है'. इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए शहर के गांधी चौक पर परिवहन विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ऐसे वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया, जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे.

इस गांधीगिरी अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक सवार और बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर यतायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई.

गुलाब का फूल देते एमवीआई

'फाइन से बचने के लिए नहीं, जीवन के लिए पहने हेलमेट'
इस बाबत परिवहन विभाग के एमवीआई संजय टाइगर ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि लोग फाइन से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि सरकार ने हेलमेट पहनने का कानून उनकी सुरक्षा के लिए बनाया है. संजय टाइगर ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए ये पहल की गई थी. जिससे कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विभाग का कदम सराहनीय'
वहीं, इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष जालान ने कहा कि यह परिवहन विभाग की एक सराहनीय पहल है. उन्होंने बताया कि लोग तेज रफ्तार और बिना हेलमेट के बाइक चलाने में अपनी शान समझते हैं, लेकिन ये काफी खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सड़क हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है. लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. विभाग के इस पहल के बाद चालकों ने भी गुलाब का फूल मिलने के बाद जांच कर रहे अधिकारियों को आगे से नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details