बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: जरूरतमंदों के लिए शुरू हुई नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा, SP ने दिखाई हरी झंडी - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

एसपी ने हरी झंडी दिखाकर जिले के जरूरतमंदों के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की. इसकी शुरुआत से लॉकडाउन के दौरान गरीब-गुरबों की परेशानी थोड़ी कम होगी.

जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा
जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा

By

Published : Apr 14, 2020, 11:58 AM IST

किशनगंज:कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. इस बीच किशनगंज पुलिस अपने मानवीय और सामाजिक दायित्व को निभाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है. यहां जरूरतमंदों की सेवा के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है.

किशनगंज बिहार का पहला जिला है, जहां पुलिस जरूरतमंदों को नि:शुल्क एंबुलेंस मुहैया करवा रही है. मंगलवार को किशनगंज पुलिस ने जरूरतमंदों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए इस सेवा की शुरुआत की. एसपी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. यह सेवा लॉकडाउन अवधि तक जरूरतमंदों को मिलेगी. इस सेवा को सुचारू रखने में जो खर्च आएगा उसे किशनगंज पुलिस वाले अपने वेतन से अंशदान कर वहन करेगी.

भाड़े पर लिया एंबुलेंस

पुलिस ने इस एंबुलेंस को भाड़े पर लिया है. इस सेवा को फिलहाल किशनगंज सदर थाना और ठाकुरगंज थाना के लिए शुरू किया गया है. लेकिन, इसका लाभ सभी जिलावासी ले सकेंगे. जिले के बहादुरगंज थाना ने पहले ही इसकी शुरुआत की थी. कई जरूरतमंदों को पहले ही इसका लाभ मिल चुका है.

रामविलास पासवान ने की तारीफ

रामविलास पासवान ने की तारीफ

किशनगंज पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने ट्विटर के माध्यम से तारीफ की है. अब एसपी कुमार आशीष ने एंबुलेंस मॉडल को पूरे जिले में लागू करने का निर्णय लिया है. एसपी ने बताया कि आज दुनिया वैश्विक बीमारी कोरोना की त्रासदी झेल रही है. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने के साथ साथ जरूरतमंदों को चिकित्सीय सहायता पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य है.

जारी किया मोबाइल नंबर

एसपी ने कहा कि एंबुलेंस सेवा के लाभ के लिए किशनगंज के लोग एसपी के मोबाइल नंबर 9431822999, एसडीपीओ के मोबाइल नंबर 9431800043 के साथ साथ सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर फोन कर ले सकते हैं. इस मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम, मेजर सुनील कुमार, टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details