किशनगंज:कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. इस बीच किशनगंज पुलिस अपने मानवीय और सामाजिक दायित्व को निभाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है. यहां जरूरतमंदों की सेवा के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है.
किशनगंज बिहार का पहला जिला है, जहां पुलिस जरूरतमंदों को नि:शुल्क एंबुलेंस मुहैया करवा रही है. मंगलवार को किशनगंज पुलिस ने जरूरतमंदों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए इस सेवा की शुरुआत की. एसपी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. यह सेवा लॉकडाउन अवधि तक जरूरतमंदों को मिलेगी. इस सेवा को सुचारू रखने में जो खर्च आएगा उसे किशनगंज पुलिस वाले अपने वेतन से अंशदान कर वहन करेगी.
भाड़े पर लिया एंबुलेंस
पुलिस ने इस एंबुलेंस को भाड़े पर लिया है. इस सेवा को फिलहाल किशनगंज सदर थाना और ठाकुरगंज थाना के लिए शुरू किया गया है. लेकिन, इसका लाभ सभी जिलावासी ले सकेंगे. जिले के बहादुरगंज थाना ने पहले ही इसकी शुरुआत की थी. कई जरूरतमंदों को पहले ही इसका लाभ मिल चुका है.