किशनगंज: पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में जिले में मंगलवार को फिर 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 149 हो गयी है. सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने इसकी पुष्टि की है.
किशनगंज में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 149 - किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज
किशनगंज में मंगलवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 149 पहुंच गई है.
सभी का इलाज शुरू
सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने बताया कि नए मामले में सभी मरीज किशनगंज शहरी क्षेत्र के हैं. जिसमें दो रेलवे कॉलोनी और दो मल्हाबस्ती के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद सभी संक्रमित मरीजों को महेशबथना स्थित एमजीएम कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
121 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
सीएस डॉ. नंदन ने बताया कि जिले में अब तक 121 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या अब 28 है. उन्होंने बताया कि किशनगंज सदर अस्पताल में लगे ट्रू नेट मशीन में सभी संक्रमित मरीजों के सैंपल की जांच की गयी थी. उसमें पॉजिटिव आने के बाद दोबारा फिर जांच की गई. जिसके बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं स्वास्थ्य कर्मी चारों पॉजिटिव मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट डिटेल्स को खंगालने में जुटे हैं.