बिहार

bihar

By

Published : Oct 16, 2020, 5:08 PM IST

ETV Bharat / state

किशनगंज: पूर्व जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

जिले के पूर्व जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल ने 53 ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया.

Kishanganj
किशनगंज

किशनगंज:जिले के पूर्व जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल ने 53 ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया. जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए भवन में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त ठाकुरगंज के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर प्रशासन की व्यवस्था उनका चुनावी मुद्दा होगा.

गोपाल अग्रवाल ने कहा कि ठाकुरगंज में चुनाव व्यक्ति और व्यक्तित्व के नाम पर होगा. सुरजापुरी विकास मोर्चा का परचम 2005 में भी लगाया था और इस बार भी लहराएगा. उन्होंने ठाकुरगंज के वर्तमान जदयू विधायक नौशाद आलम पर प्रहार करते हुए कहा कि ब्रिटिश शासन काल में जैसे लोगों के साथ व्यवहार होता था, आज वैसे ही व्यवहार प्रशासनिक लोक ठाकुरगंज की जनता के साथ कर रहे हैं. वही उन्होंने बताया कि जदयू विधायक नौशाद आलम के दो टर्म यानी 10 साल में ठाकुरगंज में कोई भी विकास नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि जनता उन्हें मौका देगी तो आम सुविधाओं को पहली प्राथमिकता के साथ एक बेहतर ठाकुरगंज की स्थापना करेंगे.

मिल रहा लोगों का भारी समर्थन
बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2005 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था. वहीं उन्होंने चुनाव जीतने के बाद जदयू पार्टी का दामन थाम लिया था. बाद में वर्ष 2010 में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2015 में लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और 2015 में भी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस बार वर्ष विधानसभा चुनाव 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ठाकुरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल ने बताया की सुरजापुरी विकास मोर्चा के बैनर तले वह चुनावी मैदान में खड़े हैं. साथ ही लोगों का भारी समर्थन भी मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details